Tuesday, April 5, 2011

Cultural Event 'Unity in Diversity' (Day-2)



लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी में हुए भारत दर्शन
*सांस्कृतिक विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय सलाना इवेंट "विविधता में एकता" का समापन |
* विजेता विद्यार्थियों को दिए गए 1 लाख से ज्यादा के इनाम |
* एल.पी.यू कैंपस में समाया समस्त भारत |

लाखों किलोमीटर वर्ग क्षेत्रफल में फैले 121 करोड़ की आबादी वाले महान भारत देश के दर्शन अगर किसी को करने को तो उसे सालों साल लग जाये | लेकिन इन सालों के सफ़र को लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी के सांस्कृतिक विभाग ने दो दिनों में समेट दिया और अपने सलाना प्रोग्राम "विविधता में एकता" (Unity in Diversity), के ज़रिये 28 राज्यों की संस्कृति का अधभुत प्रदर्शन किया | 2 और 3 अप्रैल को चले इस सांस्कृतिक कुंभ में यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने भारत के विभिन्न रंग जैसे संस्कृति, प्रथा, वेश-भूषा, भाषा, खान-पान आदि दर्शाए | भारत की संस्कृति को जानने की चाह लिए यूनिवर्सिटी के हजारों देशी व विदेशी विद्यार्थियों ने इस समारोह में हिस्सा लिया |

प्रोग्राम के पहले दिन जहा विद्यार्थियों द्वारा तैयार किये गए 28 राज्यों की संस्कृति को दर्शाते स्टाल सबके आकर्षण का केंद्र रहे वही वही दूसरे दिन विद्यार्थियों द्वारा पेश किये गए भारत के विभिन्न लोक नाच जैसे कुच्चिपुड़ी, भरतनाट्यम, लावनी, ओडिस्सी, भांगड़ा, गिद्दा, नात्ति, बिहू आदि ने पधारे महमानों का दिल मोह लिया | प्रोग्राम के समापन समारोह पर लवली ग्रुप के चेयरमैन श्री रमेश मित्तल, एल.पी.यू.के कुलपति श्री अशोक मित्तल, प्रो-चांसलर श्रीमती रश्मि मित्तल, डायरेक्टर जनरल इंजिनियर एच.आर सिंगला, सिनिअर डीन'स व डीन'स खास दर्शक बनकर पहुंचे और कार्यक्रम का आनंद उठाया | सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों ने नृत्य व स्टाल्स के विजेता विद्यार्थियों को 1 लाख से ज्यादा के इनामों से सम्मानित किया |
भव्य समागम के अंत में यूनिवर्सिटी के कुलपति श्री मित्तल ने विद्यार्थियों के कार्य की सराहना करते हुए कहा "यह सच है की भारत विभिन्न संस्कृतियों को समाये एक बहुत बड़ा व चित्ताकर्षक देश है, अगर किसी व्यक्ति को सम्पूर्ण भारत वर्ष के दर्शन करने हो तो उसे कई साल लग जाये लेकिन जिस संजीदगी और असाधारण ढंग से हमारे विद्यार्थियों ने दो दिनों में हमें भारत दर्शन करवाए उसका कोई तोड़ नहीं | खास बात यह रही की यूनिवर्सिटी में भारत के हर प्रदेश से विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहा है और अपने-अपने प्रदेश को सब तक पहुँचाने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई | इन सभी विद्यार्थियों के सहयोग से आज एल.पी.यू कैंपस में हमने भारत दर्शन किये इसके लिए मैं विद्यार्थियों व सांस्कृतिक विभा के सदस्यों का धन्यवाद करता हूँ" |
असम
, कर्णाटक, राजस्थान, मिज्जोरम, आंध्र प्रदेश आदि जैसे कुछ प्रदेशों के विजेता विद्यार्थियों ने इनाम हासिल करने के बाद एक स्वर में कहा "यह दो दिन हमारे लिए बहुत ख़ास रहे | हमें बहुत ख़ुशी है की हमने अपने प्रदेश की अगुवाई करते हुए इनाम जीते पर उससे भी ज्यादा ख़ुशी हमें यह है की एक प्रतियोगी होते हुए भी हमने समस्त भारत को जाना | भारत से जुड़े जो तथ्य हमें इस प्रोग्राम के दौरान जानने को मिले वह हमारे लिए बिलकुल नए और नायाब थे, इस आयोजन के लिए हम अपनी यूनिवर्सिटी के आभारी है" |

No comments:

Post a Comment